अनिल सिंह (भोपाल)भाजपा संगठन में सिद्धांतों को नजरअंदाज करते हुए जुगाडू रास्ते से प्रवेश का मार्ग खोल दिया गया है.सत्ता में रहते हुए जो बुराईयाँ कांग्रेस संगठन में घुस गयीं थीं वहीँ अब भाजपा संगठन में दिखने लगी हैं.प्रदेश स्तर के महामंत्री पिछले डेढ़ वर्ष से एक महिला नेत्री को अपने प्रभाव के कारण महिला मोर्चा में उच्च स्तर पर प्रवेश की जिम्मेदारी संभाल रखी है.
सूत्रों ने बताया की पिछले वर्ष संगठन द्वारा निकाली गयी इस महिला कार्यकर्ता को चुपचाप राष्ट्रीय महिला कार्यसमिति के प्लेटफोर्म से लांच करने की तैयारी की गयी है.बताया जाता है की इस नेत्री ने 10 बड़े होर्डिंग ओर 350 छोटे होर्डिंग इस कार्यक्रम में लगवाये हैं.होर्डिंग को देखने पर ही पता चलता है की इनकी भूमिका पार्टी में क्या निर्धारित की गयी है.मप्र महिला मोर्चा की अध्यक्ष लता वानखेड़े इस विषय पर चुप्पी साध लेती हैं.सूत्रों से बताया की महामंत्री का इतना ज्यादा दबाव अध्यक्ष पर पड़ा की उन्होंने जो हो रहा उसमें अपनी मौन सहमति दे दी.
हास्यास्पद यह है की सुशासन और महिला सशक्तिकरण पर फोकस करने वाली इस कार्यसमिति में कार्यकर्ताओं को ही नजर अंदाज किया जा रहा है.भाजपा महामंत्री की पारिवारिक मित्र इस नेत्री के इस तरह शार्टकट प्रवेश से महिला पदाधिकारी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही हैं.कुछ महिला पदाधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की संगठन में यह सही नहीं हो रहा और हम सब अपने आप को ठगी हुई महसूस कर रही हैं.मप्र भाजपा महिला मोर्चा जो पिछले कई वर्षों से अविवादित कार्य कर रहा था अब बड़े पुरुष नेताओं द्वारा दखल देने से चर्चा में आ गया है.इनमें महामंत्री एक उपाध्यक्ष और किसान मोर्चा के नेता का नाम प्रमुख है.सदस्यता प्रपत्र जमा घोषणा और फिर प्रपत्र जमा न कर पाने के चलते अपने कदम वापस ले लेने से महिला मोर्चा वैसे ही शर्मिंदा हो गया है,बताया जाता है की इस योजना में सलाह देने में भी इन पुरुष नेताओं का ही दिमाग था.
बताया जाता है की व्यवस्थित संगठन चलाने में नाम कम चुके संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन को भी इस बात में अँधेरे में रखा गया है.चूंकि उपरोक्त नेताजी संगठन महामंत्री के नजदीक हैं अतः उनका संगठन वे सिधान्तों के विपरीत इस कार्य पर नहीं गया.अब देखना यह है की इस तरह जुगाडू रास्ते से और कितने नेताओं की ताजपोशी भाजपा में की जाती है.
अब देखना यह है की इस राष्ट्रीय कार्यसमिति से क्या निकल कर बाहर आता है.संगठन को इस कार्यसमिति की सफलता के लिए धर्मपथ के लिए शुभकामनाएं.