मुंबई, 19 अक्टूबर –भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपाध्यक्ष विनय सहश्रबुद्धि ने रविवार को इस बात के संकेत दिए कि पार्टी अपने पूर्व सहयोगी शिवसेना के साथ दोबारा संधि करने के खिलाफ नहीं है।
सहश्रबुद्धि ने मीडिया को बताया, “महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने को लेकर सभी विकल्प खुले हुए हैं। पार्टी हाईकमान इस मामले में फैसला करेगा।”
उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब भाजपा राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती दिख रही है। शिवसेना को करीब 60 सीटों पर बढ़त दिख रही है।