नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)। दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने सोमवार को कुछ उपद्रपियों के साथ झड़प में मारे गए एक पुलिस उपनिरीक्षक की मौत पर शोक व्यक्त किया है और इस मामले की जांच की मांग की है।
तिवारी ने ट्वीट किया, “उप निरीक्षक राजकुमार के निधन का दुख है..ईश्वर उनके परिवार को इस शोक से निपटने की शक्ति दें। इस मामले की उचित जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा दी जानी चाहिए क्योंकि गुंडागर्दी और शहरी नक्सलवाद का समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए।”
राष्ट्रीय राजधानी के कस्तूरबा नगर इलाके में दिल्ली पुलिस के एक उपनिरीक्षक राजकुमार की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद उनकी यह टिप्पणी सामने आई है।
राजकुमार के परिवारवालों के मुताबिक, रात के खाने के बाद वह बाहर टहलने के लिए गए थे। बाद में, कुछ बदमाशों के साथ उनका झगड़ा हो गया क्योंकि पुलिस ने उस इलाके में एक स्थायी चौकी स्थापित की थी जहां अवैध शराब की तस्करी करने वाले रहते हैं।
मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।