मुंबई, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। गठबंधन के अपने साथी शिवसेना के दबाव के सामने झुकते हुए भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को उत्तर पूर्व मुंबई के सांसद किरीट सोमैया को टिकट नहीं दिया और इस सीट से मनोज कोटक को अपना उम्मीवार घोषित किया।
कोटक शिवसेना के नियंत्रण वाली बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) में भाजपा प्रमुख हैं।
दो बार के सांसद सोमैया को शिवसेना के नेतृत्व पर निशाना साधने और उन्हें जेल भेजने की धमकी देने का खामियाजा भुगतना पड़ा।
इस सीट के लिए राजग में काफी विचार विमर्श चल रहा था। कई तरह की धमकियां दी गईं और इसके कई दावेदार थे।
केंद्रीय समाजिक आधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने भी यहां गठबंधन की दोनों मुख्य पार्टियों के बीच संघर्ष को देखते हुए चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, जिसके बारे में आईएएनएस ने 22 मार्च को जानकारी दी थी।
अठावले का तर्क यह था कि क्षेत्र में दलितों की अच्छी खासी संख्या है, जिससे उनकी पार्टी आरपीआई (ए) को जीत मिल सकती है।
हालांकि उनके दावे को भाजपा-शिवसेना गठबंधन ने खारिज कर दिया।
शुरुआत में शिवसेना ने धमकी दी थी कि अगर सोमैया को उम्मीदवार बनाया गया तो पार्टी उन्हें हराने के लिए सक्रिय रूप से काम करेगी। इसके अलावा पार्टी के सांसद संजय राऊत के भाई और विखरोली के विधायक सुनील राऊत ने कहा था कि वह इस सीट से स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर लड़ेंगे।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भाजपा ने सोमैया का टिकट काटकर कोटक को दे दिया। पहले हालांकि इस बात के भी कयास लगाए जा रहे थे कि रेलवे मंत्री पीयूष गोयल यहां टिकट की दौड़ में हैं।