Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 भाजपा नेता संबित पात्रा के ख़िलाफ़ छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में एफआईआर दर्ज | dharmpath.com

Sunday , 24 November 2024

Home » ख़बरें अख़बारों-वेब से » भाजपा नेता संबित पात्रा के ख़िलाफ़ छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में एफआईआर दर्ज

भाजपा नेता संबित पात्रा के ख़िलाफ़ छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में एफआईआर दर्ज

May 13, 2020 8:34 am by: Category: ख़बरें अख़बारों-वेब से Comments Off on भाजपा नेता संबित पात्रा के ख़िलाफ़ छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में एफआईआर दर्ज A+ / A-

नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ पंडित जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी को लेकर आपत्तिजनक बातें कहने के आरोप में छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में कांग्रेस नेताओं ने एफआईआर दर्ज कराई है.

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में पुलिस ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता बढ़ाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है.

रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने सोमवार को बताया कि जिले के सिविल लाइंस थाने में पुलिस ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र पाढ़ी की शिकायत पर संबित पात्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, पाढ़ी ने पुलिस में शिकायत की थी कि पात्रा ने 10 मई को ट्वीट कर दो पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी पर कश्मीर मामले और वर्ष 1984 में हुए सिख विरोधी दंगे तथा बोफोर्स घोटाला को लेकर झूठा आरोप लगाया था.

पाढ़ी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि दोनों पूर्व प्रधानमंत्री को किसी भी भ्रष्टाचार और दंगों से संबंधित मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है. जब देश कोविड-19 जैसी चुनौतियों से लड़ रहा है, ऐसे में इस तरह का ट्वीट करना ना केवल विभिन्न धार्मिक समूहों, समुदायों के बीच सद्भाव के लिए हानिकारक है, बल्कि इससे शांति भंग होने की भी आशंका है.

पात्रा के खिलाफ यह मामला आईपीसी की धारा 505 (2), 153ए और 298 के तहत दर्ज किया गया था.

वहीं, राज्य में भाजपा के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि सत्ताधारी दल सत्ता का दुरुपयोग विरोधी दल के नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज करने के लिए कर रही है.

रायपुर पुलिस ने भाजपा नेता को नोटिस जारी करते हुए 20 मई को थाना सिविल लाइन में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है.

इस बीच महाराष्ट्र में भी यूथ कांग्रेस ने संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर ठाणे जिले के महात्मा फुले पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है.

शिकायत दर्ज कराने वाले कांग्रेस नेता बृजकिशोर पटेल ने ट्वीट कर एफआईआर की जानकारी दी है.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कई ट्वीट किए हैं.

पात्रा ने कहा है, ‘नेहरू और राजीव को भ्रष्ट कहने पर कांग्रेसियों ने शिकायत की है. टीचर से अभी और जलील होना बाकी है. नेहरू ने तो कश्मीर समस्या को भी जन्म दिया है, न होते नेहरू और न कश्मीर समस्या होती.’

भाजपा नेता संबित पात्रा के ख़िलाफ़ छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में एफआईआर दर्ज Reviewed by on . नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ पंडित जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी को लेकर आपत्तिजनक बातें कहने के आरोप में छत्तीसगढ़ और महाराष्ट् नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ पंडित जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी को लेकर आपत्तिजनक बातें कहने के आरोप में छत्तीसगढ़ और महाराष्ट् Rating: 0
scroll to top