पणजी, 4 जून (आईएएनएस)। भाजपा विधायक राजेश पाटनेकर मंगलवार को गोवा विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए। उन्होंने कांग्रेस के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री प्रतापसिंह राणे को 22-16 मतों से हराया।
जीत के बाद विधायकों को संबोधित करते हुए पाटनेकर ने कहा कि वह अपने निर्णयों में निष्पक्ष रहने का अपना श्रेष्ठ प्रयास करेंगे और इसके साथ ही उन्होंने दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की विधानसभा में अनुपस्थिति पर दुख व्यक्त किया।
पर्रिकर का पैंक्रियाटिक कैंसर की वजह से मार्च में निधन हो गया था।
पाटनेकर ने कहा, “मैं पर्रिकर को नहीं भूल सकता..सदन और गोवा के प्रति उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता और आने वाले वर्षो में उन्हें याद किया जाएगा। सत्तारूढ़ और विपक्ष दोनों ने उनके नेतृत्व का काफी आनंद उठाया है।”
नए अध्यक्ष ने विधायकों को सलाह देते हुए कहा, “जब विधानसभा का सत्र चल रहा हो तो सदन से बाहर नहीं जाएं। देखने और कुछ अध्ययन करने की कोशिश करें। यह सुनिश्चित करें कि सदन खाली न हो।”
राणे ने पाटनेकर की जीत पर उन्हें बधाई दी।
राणे ने कहा, “मैं आपकी जीत पर आपको बधाई देता हूं। एक विधानसभा अध्यक्ष को निष्पक्ष होना चाहिए। सदन के निर्णयों से आपका मूल्यांकन होगा।”
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एकमात्र विधायक चर्चिल अलेमाओ मतदान के समय मौजूद नहीं रहे, जबकि महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायक सुदीन धवलीकर, जिन्होंने गंभीर मतभेदों के बावजूद भाजपा नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस नहीं लिया, ने पाटनेकर के खिलाफ मतदान किया।
चुनाव का संचालन कार्यवाहक अध्यक्ष माइकल लोबो ने किया।
मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद मार्च में तत्कालीन अध्यक्ष प्रमोद सावंत को मुख्यमंत्री नियुक्त किए जाने के बाद इस पद के लिए चुनाव जरूरी हो गया था।