भोपाल, 13 मार्च – मध्य प्रदेश में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच राजनीतिक दलों के नेताओं की राजभवन की ओर दौड़ शुरू हो गई है। राज्यपाल लालजी टंडन से सुबह मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुलाकात कर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया, तो दोपहर बाद भाजपा नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्येातिरादित्य सिंधिया व अन्य नेताओं ने उनसे मुलाकात की। दोनों ओर से विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की बात कही गई है। सूात्रों के अनुसार, राज्यसभा के लिए नामांकन भरने के बाद शुक्रवार दोपहर को सिंधिया के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राजभवन में राज्यपाल टंडन से मुलाकात की। साथ ही राज्य के वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम पर भी चर्चा की। सूत्रों का कहना है कि दोनों ही नेताओं ने राज्यपाल से चर्चा के दौरान फ्लोर टेस्ट कराने की बात कही।
ज्ञात हो कि इससे पहले सुबह मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल से मुलाकात कर भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था तथा फ्लोर टेस्ट की मांग की थी।