भोपाल, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारतरत्न सम्मान भाजपा नेताओं की कोशिशों से मिला था, कांग्रेस ने उनकी उपेक्षा की।
पार्टी की भोपाल जिला कार्यसमिति की बैठक का समापन करते हुए चौहान ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर की 125वीं जयंती पर प्रदेशव्यापी आयोजन किया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम 14 अप्रैल को उनकी जन्मस्थली महू (इंदौर) में होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामाजिक समरसता अभियान का शुभारंभ करेंगे।
चौहान ने आगे कहा कि डॉ. अंबेडकर को दलितों का मसीहा कहकर उनका सही मूल्यांकन नहीं किया जा सकता। वे सामाजिक न्याय के पुरोधा रहे हैं। उनकी विद्वता के कारण कांग्रेस ने लगातार उन्हें उपेक्षा का शिकार बनाया।
उन्होंने कहा कि पं़ जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी को तो उनके जीवनकाल में ही भारतरत्न दे दिया गया, लेकिन डॉ. अंबेडकर की अनदेखी जानबूझ कर की गई। पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह के कार्यकाल में भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी व लालकृष्ण आडवाणी के आग्रह पर ही उन्हें भारतरत्न से सम्मानित किया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आलोक शर्मा ने की। जिला कार्यसमिति की बैठक में भोपाल में निवासरत पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्यों की उपस्थिति रही।