पटना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अब चुनौती देने के काबिल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि काफी प्रयासों के बाद भी वे अपनी पुत्री और पत्नी को चुनाव नहीं जिता सके।
राजग में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “जहां झगड़ा है वहां इसकी जल्दी होती है। राजग में कोई झगड़ा नहीं है।”
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अगर राजग में आते हैं तो उन्हें खुशी होगी।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मौजूदा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम को और प्रभावी बनाने के लिए इसमें संशोधन किया जाएगा। इस संशोधन की तैयारी पूरी कर ली गई है आगमी मानसून सत्र में इसे संसद में पेश किया जाएगा।
केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले एक साल के दौरान कोई भी भ्रष्टाचार का मुद्दा सरकार के सामने नहीं आया है। महंगाई आज न्यूनतम स्तर से नीचे है और खाद्य पदार्थो के मूल्य में बढ़ोतरी नहीं हुई है।
बिहार में खाद्य सुरक्षा कानून की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आठ करोड़ 71 लाख लोगों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य था, परंतु अभी भी एक करोड़ लोग इससे वंचित हैं।