पटना, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने यहां शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ढोंगी पार्टी बताते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की हवा निकल जाएगी।
पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ढोंगी पार्टी है और सिर्फ अफवाह फैलाना और समाज को तोड़ना जानती है। भाजपा नेताओं की अनाप-शनाप बयानबाजी पर उन्होंने कहा, “उनकी विनाश काले विपरीत बुद्धि हो गई है।”
राजद अध्यक्ष ने भाजपा पर प्रहार करते हुए भोजपुरी में कहा, “अबही मोटाइल बाड़ें नूं बिहार इलेक्शनवां आवे द, पंक्चर कर देब।”
पूर्व रेलमंत्री ने भाजपा पर बिहार में निवेशकों को न आने देने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा षड्यंत्र कर बिहार में निवेशकर्ताओं को निवेश नहीं करने दे रही है।
लालू ने समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तुलना को भी ‘बेमानी’ करार दिया।
उल्लेखनीय है कि बेंगलुरू में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राजद के समर्थन से सरकार चला रहे नीतीश कुमार की सरकार को ‘जंगल राज-2’ बताते हुए जमकर हमला बोला था।