जंगीपुर (पश्चिम बंगाल), 22 अप्रैल (आईएएनएस)। माफूजा खातून गर्व से कहती हैं कि वह लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की सूची में एकमात्र मुस्मिल महिला प्रत्याशी हैं।
जंगीपुर (पश्चिम बंगाल), 22 अप्रैल (आईएएनएस)। माफूजा खातून गर्व से कहती हैं कि वह लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की सूची में एकमात्र मुस्मिल महिला प्रत्याशी हैं।
वामपंथी दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को छोड़कर दक्षिण पंथी दल का दामन थामने वाल माफूजा खातून भाजपा के मुस्लिम विरोधी होने के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए दावा करती हैं कि अल्पसंख्यक मतदाता इस चुनाव में भगवा पार्टी को वोट करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रबल समर्थक बनी खातून कभी भगवा दल को सांप्रदायिक बताती थीं, लेकिन अब वह मोदी के ‘सबका साथ सबका विकास’ के नारे को प्रगतिशील नारा बताती हैं और उनको भाजपा में कुछ भी सांप्रदायिक नहीं दिखता है।
माफूजा खातून ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “सबका साथ सबका विकास एक प्रगतिशील नारा है और यह सांप्रदायिक नहीं है। मैंने मोदीजी की प्रगतिशील योजनाओं को लेकर अभियान चलाया है, जिनमें कौशल विकास से लेकर महिला शक्तीकरण शामिल है। ये योजनाएं युवाओं और गरीबों व महिलाओं के लिए लाभप्रद साबित हुई हैं, चाहे वे किसी भी समुदाय के हों।”
48 वर्षीया भाजपा उम्मीदवार खातून मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से छुटकारा दिलाने की मोदी सरकार की पहल का सराहना करती हैं। हालांकि मुस्लिम बहुल जंगीपुर संसदीय क्षेत्र में इस चुनाव में यह बड़ा मुद्दा नहीं है।
उन्होंने कहा, “यह मुस्लिम महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने वाली एक प्रशंसनीय पहल है। हालांकि यह जंगीपुर और पश्चिम बंगाल में बड़ा मुद्दा नहीं है, क्योंकि यहां इस प्रथा से पीड़ितों की संख्या नगण्य है।”
खातून कुमानगंज विधानसभा क्षेत्र क्षेत्र से दोबार विधायक रह चुकी हैं। वह 2016 में विधानसभा चुनाव हारने के बाद 2017 में भाजपा में शामिल हुई थीं।
उनका कहना है कि अल्पसंख्यक लोग मतदाता जंगीपुर के लोगों का उनको आशीर्वाद मिलेगा, क्योंकि वर्तमान कांग्रेस सांसद और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी इलाके का विकास करवाने में विफल रहे हैं।
उन्होंने खुद को जमीनी कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि जंगीपुर के मतदाताओं को मालूम हो गया है कि सिर्फ साहसी और परिश्रमी व अनुभवी संसदीय प्रतिनिधि ही गंगा के क्षरण और बीड़ी उद्योग के श्रमिकों की दशाओं जैसी समस्याओं का समाधान कर सकता है।
उन्होंने कहा, “मैं जंगीपुर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सात विधानसभा क्षेत्रों, 84 ग्राम पंचायतों और एक नगरपालिका के 16 लाख मतदाताओं से मिलने की कोशिश करती रही हूं। मैं जहां भी चुनाव अभियान के दौरान गई वहां लोगों ने मुझे जमीनी स्तर के सांसद के रूप में देखा। राजनीतिक हवा भाजपा के पक्ष में चल रही है।”