इंदौर-भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की परिकल्पना, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने जैसे विवादित मुद्दों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एक कार्यक्रम में केंद्रीय इस्पात और खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से तीखे सवाल किये। इन कार्यकर्ताओं ने तोमर से दो टूक जानना चाहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार बीजेपी की विचारधारा से जुड़े इन मुद्दों पर क्या रुख है।
‘बीजेपी ने धारा 370 पर पीडीपी से कोई समझौता नहीं किया है। हम अब भी चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर से यह धारा हटे, जबकि पीडीपी चाहती है कि यह धारा बरकरार रहनी चाहिये। लेकिन दोनों दलों ने तय किया है कि अपनी अलग-अलग मान्यताओं के बावजूद वे इस विषय पर शांत रहेंगे।’इस गोल-मोल जवाब को दे नरेंद्र सिंह तोमर ने भाजपा नेतृत्व की मंशा साफ़ कर दी.
दरअसल दिल्ली में किरण बेदी को भाजपा का मुख्यमंत्री जब प्रोजेक्ट किया गया था तब भी तोमर ने भोपाल में जबरजस्त जीत का दावा किया था और मोदी के फैसले को जायज ठहराया था लेकिन मामला उल्टा पद गया.
अब मोदी के मंत्री भी जवाबों को या तो गोल-मोल कर जाते हैं या फिर बगलें झांकते नजर आते हैं, नरेंद्र सिंह तोमर का कार्यकाल जरूर चर्चा में रहा लेकिन लोहे का भाव कम करने में वे असफल ही सिद्द हुए.भाजयुमो के आयोजित ‘युवा संवाद’ कार्यक्रम के एक सेशन में तोमर को अपनी ही पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं के उन सवालों से भी दो-चार होना पड़ा, जिन्हें उठाकर विपक्षी दल बीजेपी पर हमला बोलते हैं।