कोलकाता, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को यहां एक दिन पहले हुए फ्लाईओवर हादसे की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की।
यहां गुरुवार को एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरने से 23 लोगों की मौत हो गई। भाजपा ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार और विपक्ष के बीच का भ्रष्ट संबंध बेनकाब हो गया है।
संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने संवाददाताओं को बताया, “यह एक ऐसी धोखाधड़ी है, जिसे राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त है। तृणमूल कांग्रेस और वाम दल के बीच का भ्रष्ट गठजोड़ उजागर हो गया है।”
नकवी ने कहा कि राज्य सरकार जानबूझकर उन धोखेबाजों को बचाने की कोशिश कर रही है, जो विवेकानंद रोड फ्लाईओवर बनाने के कांट्रेक्ट की धांधली में शामिल हैं।
उन्होंने कहा, “यह बिल्कुल जाहिर है कि यह अनुबंध किसी प्रतिबंधित कंपनी को दिया गया और काम समय पर पूरा नहीं किया गया। हमने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।”
फ्लाईओवर की नींव 2008 में रखी गई थी और इसका निर्माण कार्य 2009 में शुरू हुआ था। इसे 2010 तक पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन यह पूरा नहीं हो पाया। यह गुरुवार को अचानक भरभरा कर गिर पड़ा।