भोपाल, 27 फरवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने यहां शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर (आरएसएस) को झूठ का पुलिंदा करार दिया।
भोपाल स्थित कांग्रेस के दफ्तर में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा और संघ झूठ का पुलिंदा हैं और दोनों ही सांप्रदायिकता के जरिए समाज का माहौल बिगाड़ने में लगे हुए हैं।
उनके मुख्यमंत्री रहते विधानसभा में हुई कथित फर्जी नियुक्तियों को लेकर जिला न्यायालय द्वारा जमानत मिलने के बाद उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ राज्य सरकार ने साजिश रची है, मगर वह डरने वाले नहीं हैं, भगोड़ा नहीं हैं।
दिग्विजय ने कहा कि विधानसभा का ही एक अधिकारी कहता है कि नियुक्तियों को लेकर कोई मामला नहीं बनता, मगर मौजूदा सरकार ने दवाब में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि आखिर वह झूठ बोलना कब छोडें़गी?
सिंह ने भाजपा द्वारा राहुल गांधी पर किए जा रहे हमलों की निंदा की और कहा कि भाजपा ने तो ऐसे व्यक्ति को अपना अध्यक्ष बनाया है, जिसे अदालत ने गुजरात का गृह राज्यमंत्री रहते से राज्य से चार साल के लिए बदर कर दिया था।
कांग्रेस नेता ने जेएनयू के कन्हैया कुमार का बचाव करते हुए कहा कि वह इस छात्रनेता को सैल्यूट करते हैं। कन्हैया ने ऐसा कुछ नहीं कहा जो देशद्रोह की श्रेणी में आता हो।
दिग्विजय ने दावा किया कि मध्यप्रदेश में हुए व्यापम घोटाले को लेकर उन्होंने जो प्रमाण व साक्ष्य दिए हैं, वे पूरी तरह सच हैं। उन्होंने कहा, “अगर सौंपे गए तथ्य एवं प्रमाण झूठे हैं तो मेरे खिलाफ कार्रवाई की जाए, अन्यथा जिन पर आरोप लगाए गए हैं, उन पर कार्रवाई हो।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि वह सर्वोच्च न्यायालय से मांग करेंगे कि व्यापम घोटाले की जांच की निगरानी स्वयं सर्वोच्च न्यायालय करे, साथ ही एसटीएफ की भी सीबीआई से जांच कराई जाए। इसके अलावा एसटीएफ के अधिकारियों की संपत्ति की भी जांच कराई जाए।