Thursday , 27 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » भाई कल्याण की फिल्म में काम करेंगे जूनियर नंदमूरि

भाई कल्याण की फिल्म में काम करेंगे जूनियर नंदमूरि

चेन्नई, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता नंदमूरि तारक रामा राव (एनटीआर) जूनियर अपने भाई कल्याण राम की तेलुगू होम प्रोडक्शन फिल्म में काम करेंगे। फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है।

‘किक’ और ‘रेस गुर्राम ‘ जैसी तेलुगू ब्लॉक बस्टर फिल्मों के लेखक वक्कं थम वामसी इस फिल्म से निर्देशन की पारी की शुरुआत करेंगे।

फिल्म से जुड़े एक विश्वस्त सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “पिछले सप्ताह एनटीआर ने इसके लिए स्वीकृति दे दी। फिल्म अगले साल जून से शुरू होगी। फिल्म के अन्य कलाकारों के नाम शीघ्र ही तय किए जाएंगे।”

एनटीआर फिलहाल तेलुगू ड्रामा फिल्म ‘नानकू प्रेमथो’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसका काम खत्म होते ही वे वामसी की फिल्म के लिए काम शुरू करेंगे।

भाई कल्याण की फिल्म में काम करेंगे जूनियर नंदमूरि Reviewed by on . चेन्नई, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता नंदमूरि तारक रामा राव (एनटीआर) जूनियर अपने भाई कल्याण राम की तेलुगू होम प्रोडक्शन फिल्म में काम करेंगे। फिल्म का नाम अभी त चेन्नई, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता नंदमूरि तारक रामा राव (एनटीआर) जूनियर अपने भाई कल्याण राम की तेलुगू होम प्रोडक्शन फिल्म में काम करेंगे। फिल्म का नाम अभी त Rating:
scroll to top