जम्मू, 17 मई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के भद्रवाह में कथित गौरक्षकों द्वारा एक शख्स की हत्या के बाद तनावपूर्ण माहौल के बीच शुक्रवार को भी कर्फ्यू जारी है।
अधिकारियों ने कहा कि कर्फ्यू में कोई राहत नहीं मिलेगी। पुलिस ने कहा कि हत्या के संबंध में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।
हत्या के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्टेशन पर पथराव किया था और आरोपियों को उन लोगों को सौंपने की मांग की थी।
डोडा जिले के सीमांत शहर में उस समय तनावपूर्ण माहौल हो गया जब पुरुषों के एक समूह ने नईम शाह की उस समय हत्या कर दी जब वह पशुओं को लेकर जा रहे थे।
हत्या को लेकर दो समूहों के बीच झड़प होने के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने में नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए सेना को बुलाया गया।
ऑनलाइन भड़काऊ पोस्ट और तस्वीरों के प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।