Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 भगारिया पर्व की दी बधाईयां – गैर मे शामील होने का किया आव्हान | dharmpath.com

Tuesday , 8 April 2025

Home » धर्म-अध्यात्म » भगारिया पर्व की दी बधाईयां – गैर मे शामील होने का किया आव्हान

भगारिया पर्व की दी बधाईयां – गैर मे शामील होने का किया आव्हान

OLYMPUS DIGITAL CAMERA(अनिल श्रीवास्तव)झाबुआ—भारतीय जनता पार्टी ने जिले की लोकपर्व एवं सांस्कृतिक धरोहर भगोरियापर्व के आगमन पर समस्त जिलेवासियों को बधाईया दी है । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, जिले के विधायकगण सर्वश्री शांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, संगठनमंत्री मोहनगिरी, जिलाउपाध्यक्ष मनोहर सेठिया, पुरूषोत्तम प्रजापति, जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी, जिले के सभी मंडल अध्यक्षों एवं पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, जिला संयोजको की ओर से भगोरिया एवं होलिकोत्सव की बधाइ्रया देते हुए कहा है कि भगोरिया इस अंचल की सांस्कृतिक पहचान है और इस सांस्कृतिक आयोजन में सभी परस्पर भाई चारे की भावना से इस पर्व को सफल बनावे । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने बताया कि सामवार से आयोजित भगोरिया पर्व में भाजपा की ओर से सभी का अभिनन्दन करते हुए अपेक्षा की है कि शांतिपूर्ण तरिके से पर्व उल्लासमय वातावरण में सम्पन्न हो तथा भगोरिया पर्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित गैर में सभी सहभागी होकर इस पर्व को सफल बनाने में सहयोग करें । श्री दुबे ने जिला भाजपा की ओर से भगोरिया पर्व की जिले वासियों का अभिनन्दन करते हुए बधाईया दी है ।

भगारिया पर्व की दी बधाईयां – गैर मे शामील होने का किया आव्हान Reviewed by on . (अनिल श्रीवास्तव)झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी ने जिले की लोकपर्व एवं सांस्कृतिक धरोहर भगोरियापर्व के आगमन पर समस्त जिलेवासियों को बधाईया दी है । जिला भाजपा अध्यक् (अनिल श्रीवास्तव)झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी ने जिले की लोकपर्व एवं सांस्कृतिक धरोहर भगोरियापर्व के आगमन पर समस्त जिलेवासियों को बधाईया दी है । जिला भाजपा अध्यक् Rating:
scroll to top