उन्होंने कहा, “यह सौभाग्य का विषय है कि राधा मोहन मंदिर द्वारा आयोजित 55वीं रथयात्रा का शुभारंभ करने का मुझे अवसर मिला।”
उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा मार्गदर्शन देने का काम करती है। इससे पूर्व नाईक ने डालीगंज स्थित राधा मोहन मंदिर में आरती एवं पूजा-अर्चना कर भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का शुभारंभ किया।
नाईक ने स्वामी विवेकानंद के शिकागो में दिए गए भाषण के हवाले से कहा, “हमारा देश वसुधैव कुटुंबकम की परंपरा में विश्वास करता है। स्वामी जी ने कहा था कि वह उस धर्म के अनुयायी हैं, जो सभी धर्मो का सम्मान करते हैं।”
राज्यपाल ने इसी ²ष्टि से राधा मोहन मंदिर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए समस्त मुस्लिम भाइयों को ईद की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि समस्त त्योहार हमें अपनी कठिनाइयों को भूलकर एक साथ आने का संदेश देते हैं।
राज्यपाल ने इस अवसर पर राधा मोहन मंदिर समिति के लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री प्रो. अभिषेक मिश्रा, लखनऊ के महापौर डॉ. दिनेश शर्मा भी उपस्थित थे।