नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)। संसद के अंदर का वीडियो फेसबुक पर लाइव दिखाने पर चौतरफ घिरे आम आदमी पार्टी (आप) सांसद भगवंत मान ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से माफी मांगने के बाद फेसबुक से उस विवादित वीडियो को हटा दिया है।
पंजाब में संगरूर से आम आदमी पार्टी के सांसद ने अपने फेसबुक पेज से यह वीडियो हटा लिया है। उन्होंने गुरुवार को इसे अपलोड किया था।
भगवंत मान ने गुरुवार को संसद के बाहर और अंदर से अपनी वीडियो क्लिप शूट की और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसके बाद इसकी काफी आलोचना की गई।
लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा के बीच, मान ने अध्यक्ष से बिना शर्त माफी मांगते हुए कहा कि वह संसद भवन की सुरक्षा को खतरे में डालना नहीं चाहते थे।
उन्होंने संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा, “मैंने अध्यक्ष को बिना शर्त माफी के पत्र लिखा है। लोकतंत्र के इस मंदिर के लिए सबसे अधिक सम्मान है और किसी भी तरीके से इसकी सुरक्षा और गरिमा को खतरे में डालना नहीं चाहता था।”
शुक्रवार सुबह तक सदन की बैठक से पहले उन्होंने बेबाक अंदाज में कहा था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और वह इस तरह का और वीडियो पोस्ट करेंगे।
शुक्रवार को लोकसभा और राज्यसभा में वीडियो पर हुए हंगामे के बाद ‘आप’ सांसद के सुर बदल गए। दोनों सदनों की शुक्रवार की कार्रवाई इस मुद्दे पर हुए हंगामे की भेंट चढ़ गई।