Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » ब्लाटर, प्लातिनी के खिलाफ फैसला दिसम्बर में

ब्लाटर, प्लातिनी के खिलाफ फैसला दिसम्बर में

जेनेवा, 24 नवंबर (आईएएनएस)। फीफा की एथिक्स कमिटि की निर्णायक खंडपीठ भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में दिसम्बर में फीफा के निलम्बित अध्यक्ष सैप ब्लाटर और उपाध्यक्ष माइकल प्लातिनी के खिलाफ फैसला सुनाएगी।

खंडपीठ के जजों को एथिक्स कमिटि की जांच इकाई की ओर से जांच से सम्बंधित रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है। जांच इकाई ने प्लातिनी और ब्लाटर के खिलाफ कड़े कदम उठाने की सिफारिश की है।

जांच इकाई ने हालांकि यह खुलासा नहीं किया कि प्लातिनी और ब्लाटर किस स्तर के भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं। न ही इस इकाई ने सबूतों का खुलासा किया है लेकिन इतना जरूरत संकेत मिला है कि दोनों अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला चलाया जा सकता है।

स्विट्जरलैंड में भी इन दोनों के खिलाफ आपराधिक मामले को जांच चल रही है और यह मामला फीफा की एथिक्स समिति की जांच से अलग है।

फीफा की एथिक्स कमिटि ने अक्टूबर में प्लातिनी और ब्लाटर को 90 दिनों से अस्थाई तौर निलम्बित कर दिया था।

ब्लाटर, प्लातिनी के खिलाफ फैसला दिसम्बर में Reviewed by on . जेनेवा, 24 नवंबर (आईएएनएस)। फीफा की एथिक्स कमिटि की निर्णायक खंडपीठ भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में दिसम्बर में फीफा के निलम्बित अध्यक्ष सैप ब्लाटर और उपाध्यक्ष जेनेवा, 24 नवंबर (आईएएनएस)। फीफा की एथिक्स कमिटि की निर्णायक खंडपीठ भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में दिसम्बर में फीफा के निलम्बित अध्यक्ष सैप ब्लाटर और उपाध्यक्ष Rating:
scroll to top