अक्रा (घाना), 11 अप्रैल (आईएएनएस)। फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने घाना फुटबाल संघ के अध्यक्ष क्वेसी नयानताक्यी को अफ्रीकी फुटबाल परिसंघ (सीएएफ) की कार्यकारिणी का दोबार सदस्य चुने जाने पर बधाई दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक ब्लाटर ने शुक्रवार को घाना एफ के अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी में कहा कि नयानताक्यी का दोबारा चुनकर अफ्रीकी फुटबाल समुदाय ने उनकी काबिलियत में विश्वास व्यक्त किया है।
नयानताक्यी को लगातार दूसरे चार वर्ष के कार्यकाल के लिए सीएएफ के निर्णायक मंडल में चुना गया है।
ब्लाटर ने अपने पत्र में कहा है, “फीफा अध्यक्ष के तौर पर और विश्व फुटबाल जगत की ओर से सीएएफ की कार्यकारिणी में 2015 से 2019 तक के लिए दोबारा चुने जाने पर आपको बधाई।”
ब्लाटर ने कहा, “यह आपके सम्मान एवं अफ्रीकी फुटबाल समुदाय द्वारा आपकी काबिलियत, कौशल और अनुभव में विश्वास व्यक्त करने को दर्शाता है।”
फीफा अध्यक्ष ने कहा, “एक बार फिर से आप मेरी बधाई स्वीकार करें और आपको भविष्य की सफलता के लिए शुभकामनाएं। आप अपने नए कार्यकाल में और भी संतुष्टि हासिल करें।”
नयानताक्यी के कार्यकाल में घाना फीफा विश्व कप में लगातार तीन बार क्वालीफाई करने में कामयाब रहा। इसके अलावा घाना 2009 में मिश्र में हुए फीफा अंडर-20 विश्व कप का खिताब भी हासिल करने में सफल रहा, जो किसी भी अफ्रीकी टीम द्वारा हासिल पहली उपलब्धि है।