लंदन, 28 जनवरी (आईएएनएस)। जमकर आलोचनाओं का शिकार हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड में न्यूनतम मजदूरी पर की गई टिप्पणी पर बुधवार को माफी मांग ली।
ब्रॉड ने ट्विटर पर यह टिप्पणी की थी, जिसे लेकर उनकी चारों ओर से आलोचना हुई।
ब्रॉड ने ट्वीट किया था, “मुझे पता लगा है कि यदि अप इंग्लैंड में न्यूनतम मजदूरी पाते हैं तो आप दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले 10 फीसदी लोगों में शामिल हैं।”
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर, 2014 के बाद से इंग्लैंड में 21 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के लिए 6.5 पाउंड प्रति घंटा न्यूनतम मजदूरी तय कर दी है, जबकि 18 से 20 आयुवर्ग के बीच न्यूनतम मजदूरी 5.13 पाउंड प्रति घंटे तय की गई है।
समाचार चैनल बीबीसी के अनुसार, इस संवेदनशील मुद्दे पर ब्रॉड की इस व्यंग्यात्मक टिप्पणी के कारण ट्विटर पर उनकी जमकर आलोचना हुई और अंतत: उन्हें माफी मांगनी पड़ी।
ब्रॉड ने बुधवार को ट्वीट कर माफी मांगी। उन्होंने लिखा, “मेरा किसी का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था और यदि किसी को इससे ठेस पहुंची है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। हैशटैग मैंने खुद के लिए इस्तेमाल किया था।”
ब्रॉड ने हालांकि एक और ट्वीट के जरिए अपनी टिप्पणी का बचाव करने की कोशिश करते भी नजर आए।
ब्रॉड ने ट्वीट किया, “मैं अपने पिछले ट्वीट को स्पष्ट करना चाहता हूं। मैं सिर्फ अपने आश्चर्य को व्यक्त करना चाहता हूं कि आखिर यह दुनिया कितनी विशाल है।”