मुंबई, 31 जुलाई (आईएएनएस)। आगामी फिल्म ‘अनइंडियन’ के निर्देशक अनुपम शर्मा का कहना है कि दिग्गज आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी-अभिनेता ब्रेट ली में उन्हें एक जुनूनी कलाकार दिखता है, जो हमेशा अच्छी चीजों को सीखने के लिए तैयार रहते हैं।
यहां एक मॉल में फिल्म के प्रचारक समारोह के दौरान अनुमप ने यह बात कही।
अनुपम ने कहा, “आप सब ली को एक क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में जानते हैं, लेकिन मैं उन्हें एक अभिनेता के रूप में जानता हूं। मैंने उनके साथ टेलीविजन विज्ञापनों में काम किया है और उनके गाने भी सुने हैं। उनमें मुझे एक जुनूनी कलाकार दिखता है, जो हमेशा अच्छी चीजें सीखने और बेहतर प्रदर्शन देने के लिए तैयार रहते हैं।”
निर्देशक ने कहा, “इससे बेहतर कुछ हो नहीं सकता था। इस फिल्म के लिए वह हमारी पहली पसंद थे और उन्हें इसकी पटकथा भी अच्छी लगी। तनीषा चटर्जी भी हमारी पहली पसंद थीं। हम इस फिल्म को फिल्मोत्सवों और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर ले जाना चाहते थे और वह इस संदर्भ में काफी लोकप्रिय अभिनेत्री हैं।”
अनुपम एक आस्ट्रेलियाई फिल्मकार हैं। उन्होंने ‘दिल चाहता है’ और ‘हे बेबी’ जैसी फिल्में बनाई हैं।
ली-तनीषा अभिनीत फिल्म आस्ट्रेलियाई पृष्ठभूमि की रोमांटिक फिल्म है। इसमें एक आस्ट्रेलियाई निवासी को भारतीय महिला से प्यार हो जाता है, जिससे दोनों के परिवार के सदस्य और दोस्तों को हैरानी होती है।
इस फिल्म में ली को आस्ट्रेलियाई निवासी और तनीषा को भारतीय महिला के किरदार में देखा जाएगा, जो एकल मां की भूमिका में हैं। इसके अलावा इस फिल्म में सुप्रिया पाठक, गुलशन ग्रोवर और आकाश खुराना भी हैं।
‘अनइंडियन’ भारत में 19 अगस्त को रिलीज होगी।