लंदन, 29 मार्च (आईएएनएस)। ब्रिटेन को जिस दिन (शुक्रवार को) यूरोपीय संघ छोड़ना था, उसी दिन हाउस ऑफ कॉमन्स के सदस्य ब्रेक्सिट पर फिर से मतदान करेंगे, जो केवल यूरोपीय संघ के साथ हुए समझौते से संबंधित हिस्से पर होगा। यह ‘आयरिश बैकस्टॉप’ (आयरलैंड सीमा पर हुए समझौते), यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने और नागरिक अधिकारों के बारे में है।
इसमें भविष्य में यूरोपीय संघ के साथ ब्रिटेन के संबंधों के संबंध में वोट नहीं डाले जाएंगे।
बीबीसी के मुताबिक, अगर ब्रिटेन ब्रेक्सिट में हो रही देरी को बढ़ाकर 22 मई तक करना चाहता है तो उसके लिए यह मतदान बेहद अहम है।
लेबर पार्टी और डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी (डीयूपी) ने कहा है कि वे इस समझौते के विरोध में वोट डालेंगे।