लंदन, 26 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य ब्रिटेन के लीसेस्टर शहर में एक दुकान में हुए भीषण विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई।
लीसेस्टरशायर पुलिस के मुताबिक, लीसेस्टर के हिंकले रोड पर रविवार शाम सात बजे हुए इस हादसे में घायल चार लोग अस्पताल में हैं।
टेलीग्राफ के मुताबिक, आपातकाल सेवाएं सोमवार सुबह से घटनास्थल पर हैं और विस्फोट से लगी आग बुझाने का काम कर रही हैं।
जिस इमारत में आग लगी है, उसके निचले तर पर एक दुकान है, जबकि ऊपर दो मंजिले फ्लैट हैं। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि घर हिलने लगे।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घायलों में से इसी फ्लैट में रहने वाला शख्स हैं।
सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों और वीडियो में स्थानीय लोगों को मदद के लिए यहां-वहां भागते देखा जा सकता है।
जिस जगह विस्फोट हुआ, उसके ठीक सामने रह रही महिला एंजेल नामला ने बीबीसी को बताया कि उसने एक बड़े धमाके की आवाज सुनी, जैसे भूकंप आ गया हो।
उन्होंने बताया, “देखते ही देखते इमारत ढह गई और लोग मदद की कोशिश करने लगे, लेकिन आग बढ़ती जा रही थी, इसलिए लोगों को उस जगह से जाने के लिए कहा गया।”
एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ताहिर खान ने बताया, “बहुत सारे लोग इकट्ठा हो गए और इमारत से धुआं निकलता दिखाई दिया। मैंने सड़क की ओर देखा और आधी इमारत सड़क पर गिर गई थी।”
उन्होंने कहा, “यह नजारा किसी हॉलीवुड फिल्म की तरह था।”