लंदन, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे को उनके बागी कैबिनेट सांसदों ने चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने ब्रिटेन को अगले महीने होने वाले यूरोपीय चुनाव में भागीदारी व जून के बाद यूरोपीय संघ (ईयू) की सदस्यता बढ़ाने के लिए मजबूर किया तो वे कुछ सप्ताह के भीतर उन्हें बेदखल करने के लिए आगे बढ़ेंगे।
द गार्डियन की रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक, माना जा रहा है कि सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के सांसद ब्रेक्जिट जनमत संग्रह के तीन साल बाद यूरोपीय संसद के सदस्यों (एमईपी) के चुनाव के लिए मतदाताओं के पास जाने की संभावना पर बेहद क्रोधित हो गए हैं।
प्रधानमंत्री की शनिवार रात सांसदों से समझौते का समर्थन करने की हताशा भरी अंतिम अपील के बाद यह चेतावनी दी गई है। मे ने कहा था कि खतरा बढ़ रहा है, ब्रेक्जिट कहीं हमारी अंगुलियों से फिसल न जाए।
उन्होंने कहा, “क्योंकि संसद ने स्पष्ट कर दिया है कि वह ब्रिटेन को बिना समझौते के जाने से रोकेगा, हमारे पास अब एक मजबूत विकल्प है कि समझौते के साथ यूरोपीय संघ छोड़ दें या किसी भी कीमत पर इसे न छोड़ें।”
उनकी अपील के बाद कंजरवेटिव सांसद निगेल इवांस ने शनिवार रात को कहा कि अगर मे ब्रेक्जिट पूरा करने में विफल रहती हैं और 10 अप्रैल को वह यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन में लंबा विस्तार सुरक्षित कर सकीं तो उन्हें पद छोड़ने के लिए भारी दबाव का सामना करना होगा।