एथेंस, 8 अगस्त (आईएएनएस)। ब्रिटेन की एक लापता खगोल विज्ञानी ग्रीस में एक द्वीप में मृत मिली है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ग्रीस की पुलिस ने इकारिया द्वीप पर साइप्रस की अपनी साथी के साथ छुट्टी मना रही स्थानीय नताली क्रिस्टोफर (35) के लिए तलाशी बढ़ा दी।
उसका शव इकारिया के मुख्य तट एजियस किरिकोस के संकरे पहाड़ी इलाके में लगभग 20 मीटर गहरी घाटी में मिला।
ग्रीस की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी एएमएनए के अनुसार, फॉरेंसिक जांचकर्ता और ग्रीस में आपराधिक जांच के निदेशालय के अधिकारी गुरुवार को घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम कर रहे हैं और घटनास्थल की जांच कर रहे हैं।
शव बरामद करने वाले आपातकालीन सेवा के स्टाफ ने सरकारी प्रसारणकर्ता ईआरटी को बताया कि लड़की के गिरते ही एक बड़ी चट्टान टूट गई, जिससे उसके सर पर गहरी चोट आई। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
महिला की साथी द्वारा द्वीप के पुलिस विभाग में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट करने के बाद पुलिस ने सोमवार को तलाशी शुरू की।