संयुक्त राष्ट्र, 10 मार्च (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने ब्रिटिश सांसद स्टीफन ओ’ब्रिन को संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायता प्रमुख नियुक्त किया है। वह वालेरी अमोस की जगह लेंगे।
ब्रिटिश कैबिनेट की पूर्व सदस्य अमोस ने पिछले साल नवंबर में संयुक्त मानवीय सहायता प्रमुख के पद से इस्तीफे की पेशकश की थी। चार साल से अधिक समय तक इस पद पर रहने वाली अमोस मार्च के आखिर में पद छोड़ेंगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्टीफन डुजैरिक ने सोमवार को कहा, “ओ’ब्रिन को बहुपक्षीय कूटनीति और वकालत का व्यापक अनुभव है।”
ओ’ब्रिन वर्ष 2012 से साहेल क्षेत्र के लिए ब्रिटेन के विशेष प्रतिनिधि रहे हैं। साहेल क्षेत्र में उत्तरी और पश्चिमी अफ्रीका के नौ देश शामिल हैं। उन्होंने मलेरिया और तेजी से फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम को लेकर अभियानों का नेतृत्व करने के लिए 2014 का चैंपियन एक्शन अवार्ड जीता है।
डुजैरिक ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय विकास एवं स्वास्थ्य देखभाल में 20 सालों से ज्यादा अनुभव के साथ मानवाधिकारों के सशक्त पैरोकार ओ’ब्रिन से नए और रणीनीतिक विचार लाने की उम्मीद है।”