लंदन, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। रेल डिलीवरी ग्रुप (आरडीजी) ने शुक्रवार को घोषणा की है कि ब्रिटेन में अगले साल रेल के किराए में औसतन 1.1 प्रतिशत की वृद्धि होगी।
समाचारपत्र ‘द गार्जियन’ की रपट के मुताबिक, ग्रुप ने कहा है कि यह जनवरी 2010 के बाद से सबसे छोटी वार्षिक वृद्धि होगी।
यद्यपि विनियमित किराए के लिए 2016 की वृद्धि सीमित है और यह एक प्रतिशत से अधिक नहीं है।
यह किराया दो जनवरी, 2016 से प्रभावी होगा।
आरडीजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पॉल प्लमर ने कहा, “हम जानते हैं कि लोगों को रेलगाड़ी में यात्रा के लिए अधिक भुगतान पसंद नहीं है, और छह साल के दौरान 1.1 प्रतिशत की यह वृद्धि लगभग सबसे छोटी वृद्धि है।”
पॉल प्लमर ने कहा कि पिछले दो दशकों से यात्रियों की संख्या दोगुनी हो गई है और कियाए से आने वाली आमदनी से अब रेलवे संचालन खर्च चलता है।
उन्होंने कहा, “यह सरकार के लिए एक बड़े, बेहतर नेटवर्क बनाने पर ध्यान देने की मांग करता है, क्योंकि रेलवे अब आर्थिक विकास, नौकरियां पैदा करने और मित्रों व परिवारों को जोड़ने में महत्वपूर्ण होता जा रहा है।”