मुंबई, 20 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय फैशन डिजाइनर जहां एक ओर पाश्चात्य परिधान शैली से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं। वहीं, ब्रिटेन की फैशन डिजाइनर नतालिया जॉलिफ भारतीय हथकरघा और वस्त्रों को अधिक तवज्जो देती हैं।
‘मिस बेनेट लंदन’ ब्रांड से जुड़ी नतालिया कहती हैं कि भारतीय हथकरघा और वस्त्र उन जैसे कई डिजाइनरों के लिए वास्तविक अनमोल है, क्योंकि इस तरह के उत्पाद उन्हें अपने देश में मुश्किल से ही उपलब्ध हो पाते हैं।
जॉलिफ का कहना है कि उनकी अलमारी भारतीय हथकरघा वस्त्रों से भरी पड़ी है। वह पिछले कई साल से भारत का निरंतर दौरा कर रही हैं।
उन्होंने मुंबई में लक्मे फैशन वीक (एलएफडब्लू) के समर रिजॉर्ट संस्करण के मौके पर आईएएनएस को बताया, “मैं जब भी भारत की यात्रा करती हूं मैं इन वस्त्रों को देखकर चौंक जाती हूं। ये बहुत सुंदर हैं और इंग्लैंड में ये उपलब्ध नहीं होते। हमारे लिए यह वास्तव में काफी अनमोल है।”
भारत को फैशन का बहुत बड़ा बाजार मानते हुए वह कहती हैं, “मैं पिछले 12 साल से भारत का दौरा कर रही हूं। इस दौरान मैंने यहां फैशन के मामले में बहुत बदलाव देखा है। यहां का युवा बाजार बहुत व्यापक है। भारत में ज्यादातर लड़कियों के पास आईफोन है। उन्हें पता है कि फैशन ट्रेंड क्या है और वह इसे अपनाने के लिए भी उत्सुक रहती हैं।”
भारतीय फैशन डिजाइनर में उन्हें मनीष अरोड़ा, मनीष मल्होत्रा और सब्यासाची मुखर्जी का काम बहुत पसंद है।
नतालिया युवाओं को संदेश देते हुए कहती हैं, “यहां युवा ग्राहकों को फैशन के मामले में अपना आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत है।”
मुंबई के होटल पैलेडियम में पांच दिन तक चलने वाले लक्मे फैशन वीक में वह अपने ब्रांड के वसंत-ग्रीष्म संस्करण पेश कर रही हैं।