लॉस एंजेलिस, 2 सितम्बर (आईएएनएस)। दुनिया की प्रसिद्ध महिलाओं में से एक गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स के पहले डेट का अनुभव बेहद खराब रहा, जिस बारे में उन्होंने खुद बताया। उनका यह भी कहना है कि मशहूर हस्तियों के डेटिंग के अनुभव आम तौर पर खराब ही होते हैं।
वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ के अनुसार, ब्रिटनी ने ‘मैरी क्लेयर’ पत्रिका को दिए साक्षात्कार में अपने पहले डेट को याद करते हुए कहा, “मेरा पहला डेट वास्तव में बहुत खराब रहा। मैं लंबे समय से अकेले ही थी और जिस लड़के को पसंद करती थी, उसके साथ डेट पर गई। पर मैं इस बात को लेकर बहुत नर्वस थी कि पता नहीं वह मुझे पसंद करेगा या नहीं। इस चिंता में मैंने अपना छह पौंड वजन घटा लिया।”
‘टॉक्सिक’ हिटमेकर ने यह भी कहा कि उनका पहला डेट सफल नहीं रहा। उन्होंने कहा, “हम फिल्म देखने गए। इसके बाद मैं घर लौटी। मैं उसे पसंद करती थी, यह बात वह जानता था। पर उसके अंदर इस तरह की भावना नहीं थी। हर किसी के साथ यह होता है। मशहूर होने से आप ऐसे मामलों में अन्य से अलग नहीं हो जाते।”