ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 1 मई (आईएएनएस)। रोस्टन चेस (नाबाद 131) और कप्तान जेसन होल्डर (नाबाद 58) ने शतकीय साझेदारी करते हुए वेस्टइंडीज को केनिंग्सटन ओवल मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खराब शुरुआत के बाद अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है।
मेजबान टीम ने स्टम्प्स तक छह विकेट के नुकसान पर 286 रन बना लिए हैं। चेस और होल्डर के बीच सातवें विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 37 के कुल योग पर क्रेग ब्रैथवेट (9), शिमरोन हेटमेर (1) और शाई होप (5) के रूप में अपने तीन विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद चेस और केरन पावेल (38) ने संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 65 रन जोड़कर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया, लेकिन मोहम्मद आमिर ने पावेल को पगबाधा आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
पावेल के आउट होने के बाद चेस का साथ देने आए विशाल सिंह (3) को मोहम्मद अब्बास ने और शेन डॉवरिच (29) को पदार्पण मैच खेल रहे शादाब खान ने आउट कर पवेलियन भेजा। डॉवरिच जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 154 था।
इसके बाद कप्तान होल्डर ने चेस के साथ मिलकर कोई और विकेट गंवाए बिना दिन का खेल समाप्त होने तक शतकीय साझेदारी की और टीम को 286 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। चेस अभी तक अपनी पारी में खेली गईं 207 गेंदों में 17 चौके लगा चुके हैं, वहीं होल्डर ने 125 गेंदों में आठ चौके लगाए हैं।
पाकिस्तान के लिए आमिर और अब्बास ने दो-दो विकेट लिए, वहीं यासिर शाह और शादाब खान को एक-एक सफलता मिली।