सेंट जोंस (एंटिगा), 6 सितम्बर (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा कर दी है। टेस्ट टीम का हिस्सा रहे क्रेग ब्राथवेट को पहली बार एकदिवसीय टीम में जगह दी गई है।
टी-20 टीम में भी दो नए खिलाड़ियों रोवमैन पॉवेल और निकोलस पूरन को शामिल किया है।
टी-20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे और लेंडिल सिमंस को चोट के चलते टीम में बाहर रहना पड़ा है। टी-20 टीम में जेरोम टेलर और चैडविक वाल्टन को भी जगह मिली है।
ब्राथेवट के अलावा भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में पदार्पण करने वाले अल्जारी जोसेफ भी पहली बार एकदिवसीय टीम में शामिल किए गए हैं। इन दोनों के अलावा एविन लुईस भी एकदिवसीय टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं।
आंद्रे फ्लेचर और जेरोम टेलर को एकदिवसीय टीम से बाहर जाना पड़ा है।
तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 30 सिंतबर से पांच अक्टूबर के बीच होनी है। श्रृंखला के पहले दो मैच शरजाह और आखिरी मैच अबु धाबी में खेला जाएगा।
एकदिवसीय श्रृंखला के बाद 13 अक्टूबर से तीन नवंबर के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।
टीमें :
एकदिवसीय : जेसन होल्डर (कप्तान), सुलेमान बेन, कार्लोस ब्राथवेट, क्रेग ब्राथवेट, डारेन ब्रावो, जोनाथन कार्टर, जॉनसन चार्ल्स, शेनन गाब्रिएल, अल्जारी जोसेफ, एविन लुइस, सुनील नरेन, एशेल नर्स, केरन पोलार्ड, दिनेश रामदीन, मार्लन सैमुअल्स।
टी-20 : कार्लोस ब्राथवेट (कप्तान), सैमुअल बद्री, ड्वायन ब्रावो, जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, जेसन होल्डर, एविन लुइस, सुनील नरेन, केरन पोलार्ड, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, मार्लन सैमुअल्स, जेरोम टेलर, चैडविक वाल्टन।