रियो डी जेनेरियो, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। ब्राजीली डिफेंडर डेविड लुइज घायल होने के कारण मंगलवार को ब्राजील के लिए वेनेजुएला के खिलाफ 2018 विश्व कप क्वालीफायर मैच में नहीं खेल पाएंगे।
फ्रांस के फुटबाल क्लब पेरिस सैंट जर्मेन के अधिकारियों ने शनिवार को यह घोषणा की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गुरुवार को 28 वर्षीय खिलाड़ी ने ब्राजील की टीम के साथ खेलते हुए पहले ही चरण में मैदान छोड़ कर चले गए थे। इस मुकाबले में ब्राजील को चिली से 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी।
इसके बाद मैच के दौरान लुइज की जगह उनके सेंट जर्मेन के सह-खिलाड़ी मार्किन्होस को लिया गया।
ब्राजील राष्ट्रीय टीम के गोलकीपर मार्सेलो ग्रोहे ने भी चोटिल होने के कारण टीम से किनारा कर लिया।
ब्राजील एक बार फिर मंगलवार को बार्सिलोना के फारवर्ड नेमार के बिना ही मैदान में उतरेगी।