ब्रासीलिया, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रॉसेफ ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि महाभियोग पर मतदान में उनके समर्थक विपक्ष पर भारी पड़ेंगे।
ब्राजील कांग्रेस के निचले सदन में 17 अप्रैल को महाभियोग पर मतदान होना है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डिल्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर वह जीतती हैं तो मजबूत सरकार की स्थापना के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच एक नया संधि प्रस्ताव पेश करेंगी।
उन्होंने कहा कि यदि दो-तिहाई प्रतिनिधि महाभियोग के पक्ष में मतदान करते हैं, तब यह मामला सीनेट के पास भेजा जाएगा और वह इसमें हस्तक्षेप नहीं करेंगी।
डिल्मा ने हालांकि नतीजे के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील दायर करने की संभावना से भी इन्कार नहीं किया।
सदन में शुक्रवार सुबह महाभियोग पर चर्चा होगी और यह प्रक्रिया रविवार को होने वाले मतदान तक जारी रहेगी।
513 सदस्यीय सदन में महाभियोग के पक्ष में 342 सांसदों यानी 67 फीसदी मत जरूरी है। ऐसा न होने पर महाभियोग खारिज माना जाएगा।