साओ पाउलो, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्राजील के साओ पाउलो में दो स्थानीय फुटबॉल क्लबों कोरिंथियंस और पाल्मेरास के प्रशंसकों के बीच हुई हिंसा में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई।
पुलिस का कहना है कि रविवार को साओ पाउलो के साओ मिगुएल रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर दोनों प्रतिद्वंद्वी क्लबों के बीच झड़प में एक दर्शक की मौत हो गई। हालांकि अभी पीड़ित की पहचान उजागर नहीं हुई है।
पुलिस अधिकारी लुइज गोंजागा ने समाचार पत्र ‘फोल्हा डी साओ पाउलो’ को बताया, “इस दौरान एक प्रशंसक को दिल में गोली लगी।”
एक अन्य हादसे में रविवार को इन्हीं टीमों के प्रशंसकों के बीच संघर्ष में 25 लोग घायल हो गए थे।
कोरिंथियंस और पाल्मेरास ब्राजील के सर्वाधिक सफलतम फुटबॉल क्लबों में से हैं।