सैंटियागो, 22 जून (आईएएनएस)। ब्राजील फुटबाल परिसंघ (सीबीएफ) ने स्टार फुटबाल खिलाड़ी नेमार पर चार मैचों के लगे प्रतिबंध को स्वीकार करते हुए अपनी अपील वापस ले ली है। ऐसे में अब ब्राजील को जारी कोपा अमेरिका में नेमार के बगैर खेलना होगा।
ब्राजील के कप्तान नेमार को कोलंबिया के खिलाफ मैच के बाद प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों से उलझने और रेफरी तथा मैच अधिकारियों को अपशब्द कहने के आरोप में पिछले हफ्ते शुक्रवार को चार मैचों के लिए प्रतिबंधित किया गया। ब्राजील को इस मैच में कोलंबिया से 0-1 से हारा का सामना करना पड़ा।
सीबीएफ ने पहले नेमार पर लगे प्रतिबंध को चुनौती देने की बात कही थी।
सीबीएफ ने हालांकि बताया कि रविवार रात नेमार और ब्राजील के कोचिंग स्टाफ के बीच हुए बैठक के बाद यह फैसला लिया गया इस फैसले के खिलाफ अपील नहीं की जाएगी।
पांच बार का विश्व चैम्पियन ब्राजील कोपा अमेरिका के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गया है और उसे शनिवार को पराग्वे के खिलाफ खेलना है।