साओ पाउलो, 30 जुलाई (आईएएनएस)। ब्राजील के उत्तरी प्रांत पारा में एक जेल के अंदर सोमवार को दो गुटो में हिंसा हो गई, जिसमें 57 कैदियों की मौत हो गई। प्रशासन ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांत की राजधानी बेलेम से लगभग 850 किलोमीटर दूर स्थित अल्टामीरा में जेल में लगभग पांच घंटों तक हिंसा जारी रही और अंत में विभिन्न सरकारी एजेंसियों के संयुक्त प्रयास के बाद इस पर काबू पाया जा सका।
मृतकों में 16 के सर धड़ से अलग हो गए थे, वहीं एक गुट द्वारा एक सेल के आग लगाने के कारण 41 लोगों की मौैत दम घुटने से हुई।
प्रांतीय जेल तंत्र के प्रमुख जारबास वास्कॉनसेलॉस ने संवाददाताओं से कहा, “दूसरे गुट का सफाया करने के लिए यह एक स्थानीय हमला था। उन्होंने (हमलावरों) ने प्रवेश किया, मारा और आग लगा दी।”
जेल प्रबंधन ने कहा कि जेल के एक हिस्से में कैदी जैसे ही नाश्ते के लिए बैठे, दूसरी सेल से आए हमलावरों ने जबरदस्ती घुस कर देशी हथियारों से अपने दुश्मनों पर हमला कर दिया।
हमले के दौरान बंधक बनाए गए दो कर्मियों को बाद में सुरक्षित रिहा कर दिया गया, वहीं दो अन्य लोगों को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुछ कैदियों के रिश्तेदारों ने अल्टामीरा में प्रदर्शन कर एक धड़े का स्थानांतरण करने की मांग की थी, जिससे विवाद से बचा जा सके।
वैस्कॉनसेलोस के अनुसार, लेकिन प्रशासन को सोमवार की हिंसा से पहले ऐसे कोई संकेत नहीं दिखे थे।