सैंटियागो, 12 जून (आईएएनएस)। ब्राजीली डिफेंडर डेविड लुइज ने कहा है कि कोपा अमेरिका के लिए चिली पहुंची उनकी टीम की तैयारी बीते साल आयोजित विश्व कप की तैयारी से अलग है।
सैंटियागो, 12 जून (आईएएनएस)। ब्राजीली डिफेंडर डेविड लुइज ने कहा है कि कोपा अमेरिका के लिए चिली पहुंची उनकी टीम की तैयारी बीते साल आयोजित विश्व कप की तैयारी से अलग है।
पेरिस सेंट जर्मेन के लिए खेलने वाले लुइज ने कहा, “हम हमेशा श्रेष्ठ तैयारी करते हैं। इस बार हमारी तैयारी अलग है। विश्व कप में जिन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, अब वे परिपक्व हो चुके हैं। हम लगातार सीखने और जीतने की कोशिश में लगे हुए हैं।”
ब्राजील ने कोपा अमेरिका की तैयारियों के तहत बीते रविवार को मैक्सिको को 2-0 से और बुधवार को होंडूरास को 1-0 से हराया था।
कोपा अमेरिका में डुंगा की टीम को कोलम्बिया, पेरू और वेनेजुएला के साथ रखा गया है। उसे अपना पहला मैच 14 जून को पेरू के साथ खेलना है।