रियो डी जनेरियो, 27 जनवरी (आईएएनएस)। मोनाको फुटबाल क्लब ब्राजील के फुटबाल खिलाड़ी जॉर्ज मार्को डे ओलिविएरा मोराइस के साथ करार के बेहद करीब है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वर्तमान में फ्लामेंगो से खेल रहे जॉर्ज ने 2014 में इस क्लब में कदम रखा था और अब तक वह 54 मुकाबले खेल चुके हैं।
‘यूओएल एस्पोर्टे’ को दिए एक बयान में फ्लामेंगो के कोच जे रिकाडरे ने कहा, “यह एक बड़ा नुकसान है। जॉर्ज बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। अगर वह क्लब से जाते हैं, तो उनकी कमी बेहद खलेगी लेकिन यह फुटबाल है।”
कोलंबिया के खिलाफ ब्राजील के दोस्ताना मुकाबले के दौरान मार्को जॉर्ज को पुरस्कृत किया गया था।