रियो डी जेनेरियो, 1 मई (आईएएनएस)। रियो ओलम्पिक-2016 के आयोजकों ने ब्राजीलवासियों के लिए टिकटों के पहले चरण की बिक्री की अवधि छह मई तक बढ़ा दी है। पहले यह अवधि 30 अप्रैल तक थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह बदलाव 30 अप्रैल को हुई उस घोषणा के बाद किया गया है कि साओ पाउलो का इटाक्वेरियो स्टेडियम भी ओलम्पिक फुटबाल मैचों की मेजबानी कर सकता है।
ब्राजील के लोगों के लिए टिकटों की बिक्री के लिए दो ड्रॉ निकाले जाने हैं लेकिन दूसरे ड्रॉ में टिकट हासिल करने के लिए वे ही योग्य होंगे, जिन्होंने पहले चरण की बिक्री के लिए आवेदन किया है।
ब्राजील से बाहर के लोग अपने इलाके के आधिकारिक टिकट बिक्रेता से टिकट हासिल कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण अमेरिका में पहली बार ओलम्पिक का आयोजन हो रहा है और इसी कारण इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है।
ओलम्पिक का आयोजन पांच से 21अगस्त तक होना है। ब्राजील ने बीते साल फुटबाल विश्व कप का सफल आयोजन किया है।