जॉर्डन के विदेश मंत्री नासीर जुदेह के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान मोघेरिनी रो पड़ीं और कहा, “आज का दिन बेहद मुश्किलभरा है।”
मोघेरिनी ने कहा, “ब्रसेल्स में आज (मंगलवार) हुए हमलों के बारे में और अधिक जानकारी के लिए हम प्रतीक्षारत हैं, लेकिन यह स्पष्ट है कि हम अपने इलाकों में जिस दर्द को महसूस कर रहे हैं, वही दर्द बाकी की दुनिया महसूस कर रही है।”
मोघेरिनी ने रोते हुए कहा, “इन आतंकवादी व अतिवादी हमलों को रोकने के लिए हम आपकी ही तरह एकजुट हैं।”
वहीं, जुदेह ने आतंकवादी हमलों की निंदा की और आतंकवाद से निपटने में जॉर्डन के प्रयासों पर जोर दिया।
उन्होंने कहा, “आतंकवादी हमलों से कोई नहीं बचा है और हम इस घड़ी में बेल्जियम के हमारे मित्रों के साथ हैं।”
अपनी यात्रा के दौरान, मोघेरिनी जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला 2 से मुलाकात करेंगी तथा प्रधानमंत्री अब्दुल्ला इनसोउर से भी मिलेंगी।