वाशिंगटन, 23 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका की सरकार ने ब्रसेल्स में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमलों के बाद अपने नागरिकों के लिए यूरोप यात्रा को लेकर अलर्ट जारी किया है।
ब्रसेल्स में हवाईअड्डे पर हुए दो विस्फोटों और एक मेट्रो स्टेशन पर हुए हमले में 34 लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से अधिक घायल हो गए।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा, “आतंकवादी गिरोह पूरे यूरोप को निशाना बना रहे हैं। वे खेल समारोहों, पर्यटन स्थलों, रेस्तरां और परिवहन स्थलों को निशाना बना रहे हैं। ऐसे में सरकार सभी नागरिकों से यात्रा के दौरान सतर्क रहने की अपील करती है।”
बयान में कहा गया है कि यह अलर्ट 20 जून तक के लिए है।
विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है, “यूरोपीय देशों की सरकारें आतंकवादी हमलों पर नजर रखे हुए हैं और हमलों की साजिशों को नाकाम करने के लिए छापेमारी भी की जा रही है, फिर भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।”
बयान में यह भी कहा गया है, “हम अपने सहयोगियों के साथ काम कर रहे हैं, हम अपने यूरोपीय साझेदारों के साथ सूचना साझा करेंगे, ताकि आतंकवादी वारदातों के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान की जा सके और भविष्य में आतंकवादी खतरों की आशंका को टाला जा सके।”
अमेरिका अधिकारियों ने बेल्जियम में हुए हमलों के बाद मंगलवार को अपने मुख्य हवाईअड्डों और सब-बे पर सुरक्षा कड़ी कर दी है।
बेल्जियम में हुए हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है।