ब्रसेल्स, 23 मार्च (आईएएनएस)। बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में मंगलवार को हवाईअड्डे पर हुए दो बम विस्फोटों और एक मेट्रो स्टेशन पर हुए हमलों के बाद सुरक्षा एजेंसियां सर्विलांस फुटेज की जांच में जुटी हैं, ताकि संदिग्धों को पकड़ा जा सके।
हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है, जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 250 घायल हो गए। हालांकि जांचकर्ताओं का कहना है कि इस दावे को सही मान लेना फिलहाल जल्दबाजी होगी।
‘सीएनएन’ की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, सर्विलांस फुटेज की तस्वीरों में एक व्यक्ति को हल्के रंग के कपड़े और टोपी पहने एक ‘बैगेज कार्ट’ को ले जाते हुए देखा जा रहा है।
पुलिस ने अब तक तीन लोगों की एक तस्वीर जारी की है, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे हवाईअड्डे पर हुए हमले के संदिग्ध हैं। ये तीनों अगल-बगल में खड़े दिख रहे हैं।
सर्विलांस तस्वीरें में दो लोगों को काले कपड़े पहने देखा जा रहा है, जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे आत्मघाती हमलावर हो सकते हैं और वहां हुए हमलों में वे मारे गए।
जांचकर्ताओं का मानना है कि हल्के रंग के कपड़े पहने एक व्यक्ति ने हवाईअड्डे पर बम रखा और वहां से भाग गया। प्रशासन ने उसे पकड़ने के लिए पुलिस की मदद मांगी है।
बेल्जियम के गृह मंत्री जैन जम्बॉन ने कहा, “तीसरे व्यक्ति ने बम हवाईअड्डे में रखा, लेकिन यह नहीं फटा। हम इस व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं।”
जांचकर्ताओं ने जो तस्वीर जारी की है, उनमें तीन संदिग्धों को अगल-बगल में देखा जा रहा है।
संघीय अभियोजक वौन लीयू ने कहा कि तस्वीर में काले कपड़े पहने दो लोग आत्मघाती हमलावर हो सकते हैं।
संभव है कि जांचकर्ताओं को इस मामले में सुराग उस टैक्सी ड्राइवर से मिला हो, जिसने संदिग्धों को हवाईअड्डे तक पहुंचाया।
इस मामले की जांच कर रहे दो अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि टैक्सी ड्राइवर ने सर्विलांस फुटेज देखने के बाद उनसे संपर्क किया और उन्हें बताया कि उसने कहां से संदिग्ध हमलावरों को बिठाया था।
बेल्जियम के संघीय अभियोजक ने एक बयान में कहा कि जांचकर्ताओं को ब्रसेल्स के पड़ोसी शाएरबीक शहर में एक घर में छापेमारी के दौरान एक बम, रासायनिक उत्पाद तथा आईएस का झंडा मिला।