मिस्र के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अबु जेद ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “आतंकवाद धर्मो, जातियों व सीमाओं के बीच विभेद नहीं करता।”
उन्होंने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को इस तरह की बर्बर घटनाओं से निपटने और इसके प्रसार को रोकने के लिए एक होना चाहिए।”
प्रवक्ता ने कहा, “राष्ट्रों की सुरक्षा व स्थिरता को निशाना बनाने वाले तथा मानवीय सभ्यता की प्रगति में बाधा पहुंचाने वाले अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद से निपटने के लिए दुनिया को कड़ा रुख अपनाना चाहिए।”
आतंकवाद के वित्तपोषण तथा आतंकवादियों द्वारा नए लोगों को समूह में भर्ती से रोकने के लिए कड़े व प्रभावी उपायों की जरूरत है।
विशेषज्ञों का कहना है कि ब्रसेल्स में पेरिस हमले के संदिग्ध हमलावर सलाह अब्देसलाम की शुक्रवार की गिरफ्तारी के प्रतिकार स्वरूप इन हमलों को इस्लामिक अतिवादी अंजाम दे सकते हैं।