नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)। बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के जेवेंतम हवाईअड्डे पर मंगलवार को हुए दो विस्फोटों में अभिनेत्री गुल पनाग के पति दो जेट एयरवेज के दो क्रू-मेंबर में से एक थे। वहीं गुल पनाग ने बताया कि क्रू और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
गुल पनाग ने पहले ट्विटर अपडेट में यह खुलासा किया कि जेट एयरवेज का विमान, ब्रसेल्स हवाईअड्डे पर उतरा था और इसके बाद उन्होंने साझा किया कि उनके पति, कैप्टन जी.एस. अटारी विमान पर थे।
गुल पनाग ने आईएएनएस को दिए अपने संदेश में कहा, “तलाशी अभियान अभी भी जारी है। वे अब भी बम तलाश रहे हैं। वह (मेरे पति) क्रू और यात्री सुरक्षित हैं। सभी जानकारी उनसे मिली हैं। मैंने ट्विटर पर यह बात साझा की, ताकि क्रू के परिवार और यात्रियों के परिवार वाले भी जान सकें।”
उन्होंने कहा, “वे सभी दो घंटे से अधिक समय के लिए विमान में थे और अब उन्हें सुरक्षित इलाकों में ले जाया गया है। वह मुझे हर घंटे की जानकारी दे रहे हैं।”
आतंकी हमला बेल्जियम के हवाईअड्डे और मेट्रो में हुआ।