ब्रसेल्स, 22 मार्च (आईएएनएस)। यूरोप में आतंकी हमले जारी हैं। बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के जेवेंतम हवाईअड्डे पर मंगलवार को दो जबरदस्त विस्फोट हुए। इसमें एक आत्मघाती विस्फोट बताया जा रहा है। इन विस्फोटों में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। कई जगह किए गए हमलों में अब तक 28 लोगों की मौत हो गई।
बेल्जियम की राजधानी के मध्य स्थित मेट्रो स्टेशन पर तीसरा विस्फोट हुआ, जिसमें 15 और लोगों की जान गई। 30 से अधिक लोग घायल हैं।
हवाईअड्डे पर हुए विस्फोट में घायल लोगों में जेट एयरवेज के दो कर्मचारी भी हैं। इनमें एक भारतीय महिला है। ये विस्फोट पेरिस हमले के संदिग्ध सलाह अब्देसलाम की यहां हुई गिरफ्तारी के मात्र चार दिनों बाद हुए हैं। पेरिस में गत वर्ष नवंबर में हुए उस आतंकी हमले में 130 लोगों की जान गई थी।
ऐसा लगता है यह सुनियोजित ढंग से किया गया आतंकी हमला है। हवाई अड्डे पर हुए हमले में एक आत्मघाती हमलावर के शामिल होने की बात भी सामने आ रही है। सुबह आठ बजे पहला विस्फोट हुआ। उसके दस सेकेंड बाद ही दूसरा विस्फोट हुआ जिससे के बाद प्रस्थान हॉल युद्ध क्षेत्र जैसा दिख रहा था। बेल्जियम की मीडिया ने कहा है कि कम से कम यहां 13 लोग मारे गए हैं, जबकि 30 घायल हुए हैं।
जेट एयरवेज ने एक बयान में कहा है, “जेट एयरवेज के यात्रियों और कर्मचारियों को ब्रसेल्स एयरपोर्ट के उस टर्मिनल से हटा दिया गया है। जिन यात्रियों को वहां से दूसरे विमान से कहीं जाना था उन्हें हवाईअड्डे की इमारत से विमान के हैंगरों में भेज दिया गया है।”
यह भी कहा गया है कि हवाईअड्डे के अधिकारियों के साथ हमारे ब्रसेल्स स्थित कर्मचारी जल्द से जल्द आप्रवासन की प्रक्रिया पूरी करने में लगे हैं, ताकि जिन यात्रियों को बाहर जाना है, उन्हें हवाईअड्डे से निकाला जा सके।
जेट एयरवेज के चालक दल की सदस्य एक भारतीय महिला को अस्पताल ले जाया गया है। यह महिला दिल्ली से आई फ्लाइट से कुछ ही देर पहले उतरी थी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी है।
यह पता नहीं चल पाया है कि एक घंटे पहले मुंबई से आए विमान के चालक दल की वह सदस्य कैसे घायल हुई।
बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स माइकल ने इस जनसंहार के लिए आतंकियों को जिम्मेदार ठहराया है।
शोकमग्न और उदास माइकल ने कहा, “हमें पहले से ही हमले का डर था। वह अब हो गया है। बहुत सारे लोग मारे गए हैं। हमलोग स्थिति का मुकाबला कर रहे हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि बेल्जियम स्थिति से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है।
माइकल ने बताया कि हवाईअड्ड्रे पर हुए हमले में एक आत्मघाती हमलावर शामिल था।
बीबीसी और अधिकांश मीडिया ने कहा है कि शुरुआती खबरों में कहा गया था कि ये विस्फोट अमेरिकन एयरलाइंस की डेस्क पर हुए, लेकिन बाद की खबरों में कहा गया कि एक विस्फोट रनवे पर हुआ, जबकि दूसरा उस प्रस्थान स्थल के पास हुआ जहां तक आम लोग आसानी से पहुंच सकते थे।
बीबीसी ने कहा है कि बेल्जा समाचार एजेंसी ने खबर दी है कि इन दोनों विस्फोटों से पहले गोलियां भी चलाई गईं एवं अरबी में चिल्लाते हुए भी सुना गया।
तस्वीरों में दिखता है कि विस्फोट से हवाईअड्डे की इमारत की खिड़कियां बाहर निकल गईं है और दूर तक आकाश में धुएं का गुबार उठ रहा है। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि दहशतजदा यात्री अपनी जान बचाने के लिए हवाईअड्डे से बाहर भाग रहे हैं।
‘स्काइन्यूज’ के खाड़ी के देशों के संवाददाता एलेक्स रॉसी तेल अवीव जाने के लिए हवाई अड्डे पर थे। उन्होंने कहा, “मैं उस इमारत की गतिविधियों को महसूस कर सकता था।”
ब्रसेल्स हवाईअड्डे और मेट्रो स्टेशन दोनों को खाली कराकर बंद कर दिया गया है।
सीएनएन ने एंटॉनी बारेट नाम के पर्यटक को यह कहते उद्धृत किया है कि उसने सुबह आठ बजे के करीब हवाईअड्डे से लगे होटल से विस्फोटों की आवाजें सुनी थीं।
बारेट ने कहा कि उसने तब तक 19-20 स्ट्रेचर पर लोगों को ले जाते देखा था। घायलों को ढोने लिए सामान ढोने वाली ट्रॉली का भी उपयोग किया जा रहा था।
फ्लाइटट्रेडर24 वेबसाइट के अनुसार, मुंबई से ब्रसेल्स पहुंचा जेट एयरवेज का एक विमान विस्फोट से पहले 7.11 बजे उतरा था। एक दूसरी फ्लाइट जो दिल्ली से गई थी, वह विस्फोट के बाद सुबह 8.08 बजे पहुंची। एयरलाइन्स ने कहा है कि वह चालकदल के सदस्यों और यात्रियों की स्थिति का पता लगाने की कोशिश कर रहा है। विमान पूरी तकरह सुरक्षित है।