संसद में अपने सांसदों को संबोधित करते हुए दावुतोग्लु ने मंगलवार को कहा, “ब्रसेल्स में हुए हमलों की मैं निंदा करता हूं, जिसने एक बार फिर आतंकवाद के वैश्विक चेहरे को दर्शाया है।”
दावुतोग्लु ने कहा, “मैं बेल्जियम सरकार तथा वहां के लोगों के प्रति संवेदना जताता हूं और अपने देश के लोगों की तरफ से मैं उनके प्रति एकजुटता दर्शाना चाहता हूं।”
उन्होंने कहा, “मैं समस्त मानव समाज से वैश्विक आतंकवाद तथा उसके किसी भी रूप के खिलाफ एकजुटता के साथ खड़े होने का आह्वान करता हूं।”
तुर्की में अंकारा तथा सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में प्रतिबंधित कुर्दिश वर्कर्स (पीकेके) तथा आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने हाल में कई हमलों को अंजाम दिया है, जिसमें 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।