नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। बोश इंडिया ने शुक्रवार को अपने दमदार और किफायती पेशेवर उपकरणों की श्रंखला लांच की।
कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि नए उपकरण देश के व्यापार पेशेवरों को दक्षता की पेशकश करते हैं, जिसमें प्लंबर, बढ़ई, धातु कारीगर, निर्माण कामगार, फैब्रिकेटर्स एवं सब-कान्ट्रैक्टिंग से जुड़े हुए स्वतंत्र व्यापारी शामिल हैं।
इस श्रंखला के उपकरणों में शामिल हैं : जीडीसी 120- मार्बल कटर, जीसीओ 200- चाप सा, जीडब्लूएस 600- मिनी ग्राइंडर, जीएसबी 501- इम्पैक्ट ड्रिल, जीबीएच 200- रोटरी हैमर, जीएसएच 500- 5 किग्रा हैमर, जीएसबी 451- इम्पैक्ट ड्रिल, जीडीसी 121- मार्बल कटर।
बयान के मुताबिक, उपकरणों की नई श्रंखला जनवरी 2016 से समूचे देश के डीलर एवं सब-डीलर स्टोरों में उपलब्ध की जा रही है।
बोश पॉवर टूल्स के क्षेत्रीय बिक्री निदेशक पनिश पीके ने कहा, “अगले 18 महीनों में बोश न सिर्फ ग्राहकों के लिए आवश्यक मध्यम कीमत वाले उत्पादों, बल्कि दमदार प्रदर्शन की आवश्यकता के आकांक्षी ग्राहकों के लिए भी अपने उत्पादों व सेवाओं की पेशकशों में निरंतर विस्तार करेगा।”