किंग्स्टन, 1 मार्च (आईएएनएस)। दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के उसेन बोल्ट ने एथलेटिक्स जगत को चौंकाते हुए गिब्सन रिलेज की चार गुणा 100 मीटर रिले स्पर्धा में जीत के साथ सत्र का आगाज किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 100 मीटर और 200 मीटर स्पर्धा के विश्व कप रिकॉर्डधारी बोल्ट ने रिले स्पर्धा के आखिरी लैप में वारेन वीयर से बेटन थामा और टीम के जीत दिलाई।
उल्लेखनीय है कि घरेलू धरती पर बोल्ट ने दो वर्ष बाद किसी स्पर्धा में हिस्सा लिया।
शनिवार को इस स्पर्धा से सत्र की शुरुआत करने पर बोल्ट ने कहा, “मेरे लिए यह एक अच्छी रेस रही। तड़के इस रेस में दौड़ना अच्छा रहा। मैं फाइनल्स में हिस्सा लेने पर भी विचार कर रहा हूं।”